प्रेरणा, नवाचार, अन्वेषण – महान भविष्य की आवश्यकता !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
26 नवम्बर 2024 : जनपद के एकमात्र उच्च तकनीकी शिक्षण संस्थान आईटीएम महाराजगंज में नासा के महान वैज्ञानिक डॉ. कुमार कृषेण का सेमिनार आयोजित किया गया । डॉ. कुमार एक महान वैज्ञानिक के साथ ख्याति प्राप्त प्रोफेसर तथा 170 से अधिक टेक्निकल पेपर के लेखक भी हैं । डॉ. कुमार के साथ इतनी उपलब्धियां हैं उन्हें गिन पाना आसान नहीं है । संस्थान के निदेशक डॉ सैय्यद सालिम सईद ने कहा कि ये हम सभी लोगों के लिए बड़े ही सौभाग्य और गर्व की बात है कि इतने बड़े वैज्ञानिक आज हम लोगों के बीच उपस्थित होकर अपने अनुभव और ज्ञान से हम लोगों का लाभान्वित कर रहे हैं । इस अवसर पर आईटीएम के सभी संकायों के छात्रगण उपस्थित रहे । सबसे पहले संस्थान के निदेशक डॉ. सैय्यद सालिम सईद तथा आयुर्वेदा के प्राचार्य डॉ. एच एन डे ने पुष्पगुच्छ देकर डा कुमार का स्वागत किया । प्राचार्य विशेष शिक्षा व मीडिया प्रभारी श्री अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. सैय्यद सालिम सईद, कार्यकारिणी निदेशक श्री संतोष कुमार, उप निदेशक डीके सिंह, डीन आयुर्वेदा के प्राचार्य डॉ. एच एन डे, डीन श्री अमित कुमार मिश्र, कुलसचिव श्री अमित श्रीवास्तव, सिविल के विभागाध्यक्ष श्री वी के पटेल, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री नूरुद्दीन खान, कंप्यूटर साइंस एन्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष श्री अमित कौशल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन के विभागाध्यक्ष श्री उपनेष कुमार, श्री श्याम सुन्दर गुप्ता, श्री जयंत मणि, डॉ. अब्दुलकरीम, शाहबाज अहमद, डॉ. धीरेंद्र सिंह, सुश्री आनंदिता सिंह, राहुल चौधरी, डिप्लोमा प्रिंसिपल श्री अजीत कुमार राय उपस्थित रहे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर महेन्द्र की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM