50 छात्र-छात्राओं को SPEL प्रोग्राम – 2 में शामिल कर दी जाएगी 120 घंटे के ट्रेनिंग !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
13 दिसम्बर 2024 : महाराजगंज जनपद में स्टूडेंट पुलिस एक्सपीरियंसल लर्निंग प्रोग्राम – 2 के तहत 50 छात्र – छात्राओं को 120 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी । ये छात्र – छात्राएं जनपद के विभिन्न स्कूलों में पढ़ाई कर रहें है और उन्हें अलग – अलग सात थानों में भेजा जाएगा । जहां थानाध्यक्ष और मेंटर्स उन्हें पुलिस के कामकाज, FIR दर्ज करने की प्रक्रिया, भीड़ नियंत्रण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण देंगे । इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को पुलिस आचार संहिता और पुलिस स्टेशन के रोजमर्रा के कामकाज के बारे में जानकारी देना है । इसके अलावा, छात्रों को नशीली दवाओं के दुरुपयोग के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जायेगा । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत छात्रों को महिलाओं, बच्चों और साइबर अपराधों से संबंधित कानूनों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी । प्रोग्राम की अवधि 30 दिन होगी । इस दौरान छात्रों को अनाथ आश्रम और वृद्धाश्रम जैसे संस्थानों में भी ले जाया जाएगा ताकि उनमें समाज के प्रति संवेदनशीलता बढ़ सके । इस प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र,समाज में जागरूक नागरिक बने और पुलिस विभाग के बारे में जानकारी हासिल कर दूसरों के मदद कर सकें ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM