गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी की 144 कि.मी. निर्वस्त्र पद यात्रा !
अटल चौक, सेंटर प्वाइंट चौराहा, हरिगढ़ से आचार्य चाणक्य के स्वप्न से प्रेरित एक कदम अखंड भारत की ओर कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ !
उत्तर प्रदेश : SVT अलीगढ़
03 जनवरी 2025 : पौष शुक्ल सप्तमी के पावन दिन जन्मे खालसा पंथ के संस्थापक सिक्खो के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पावन अवसर पर सनातन धर्म, परम्पराओं को छोड़े बिना कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतवर्ष की नारीशक्ति को सशक्त बनाने हेतु खालसा पंथ को हृदय से ग्रहण करने की आशा लेकर केवल शॉर्ट नेकर (बर्मुडा) पहनकर समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी 01 जनवरी 2025, दोपहर 04:30 बजे हरिगढ़ स्टेशन रोड स्थित सेंट्रल गुरूद्वारा सिंह सभा पहुंचें और सायं 07 बजे पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेककर, सिक्ख समाज एवं सभी सनातनियों का शुभाशीष लेकर रामघाट रोड, सेंटर पॉइंट होते हुए कठपुला मार्ग से नई बस्ती हरिगढ़ स्थित गुरूद्वारा होते हुए गुरुद्वारा बंगला साहिब, दिल्ली हेतु प्रस्थान किया । 06 जनवरी 2025 को गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती मनाने के उपरांत सायं 05 बजे ट्रेन अथवा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के द्वारा समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी हरिगढ़ हेतु वापसी करेंगे । सनातन प्रतिभा फाउंडेशन की टीम ने इस अवसर पर सेंटर पॉइंट चौराहे पर हरिनाम संकीर्तन भी किया । समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी ने बताया कि आचार्य चाणक्य का अखंड भारत का स्वप्न अब मेरा स्वप्न है। इसलिए आज हरिगढ़ से दिल्ली निर्वस्त्र पद यात्रा प्रारम्भ करने के साथ साथ अटल चौक, सेंटर प्वाइंट चौराहा, हरिगढ़, उ.प्र. से एक नए अभियान का शुभारंभ किया । अभियान को “एक कदम अखंड भारत की ओर” नाम दिया गया है । इस अभियान के द्वारा हमारी समाजसेवी संस्था सनातन प्रतिभा फाउंडेशन संपूर्ण विश्व के सनातनियों को एकजुट करने का प्रयास करेगी । मैंने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक नारीशक्ति के सशक्तिकरण के लिए इस कड़ाके की ठंड में 144 कि.मी. निर्वस्त्र पद यात्रा का संकल्प लिया है । उन्होंने समस्त सनातनियों से निवेदन किया कि इस पद यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर मेरा उत्साह बढ़ाने का कार्य करें । इस मौके पर सेंट्रल गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान हरविंद्र सिंह, सचिव साहिब सिंह, स्टेज सचिव भूपेंद्र सिंह टुटेजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह, अश्वनी कुमार, सनातन प्रतिभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अभिषेक सक्सैना सनातनी, उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना, सचिव आशु सिंघल, आशु गुप्ता, आयुष कृष्ण, धर्मेंद्र प्रजापति, सुमित कुमार, गुलशन कुमार आदि उपस्थित रहे ।*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM