सर्वंशदानी सिक्खो के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पावन पर्व पर समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी की 144 कि.मी. अर्धनग्न पदयात्रा हुई सम्पन्न !
केंद्रीय गुरुद्वारा सिंह सभा हरिगढ़ से प्रारम्भ होकर कड़ाके की ठंड, कोहरा, बारिश एवं अनेक कठिनाइयों को पार करके पहुंचे गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली !
अखंड भारत के आचार्य चाणक्य के प्रण को बनाया अपना उद्देश्य – समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी
उत्तर प्रदेश : SVT अलीगढ़
07 जनवरी 2025 : कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारतवर्ष की नारीशक्ति को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने हेतु समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी ने सर्वंशदानी सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पावन पर्व पर कड़ाके की ठंड, कोहरा, बारिश एवं अनेक कठिनाइयों को पार कर केंद्रीय गुरुद्वारा सिंह सभा हरिगढ़ से शुरू की 144 कि.मी. अर्धनग्न पदयात्रा गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली पहुंचकर सम्पन्न की । भयंकर ठंड में अर्धनग्न अवस्था में हरिगढ़ से दिल्ली हेतु महाकाल की भस्म लगाए समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी को एक बैग, एक अटैची और म्यूजिक बॉक्स के भारी बोझ को लेकर अकेले पद यात्रा करते जिस किसी ने भी देखा उसकी आँखें फटी की फटी रह गईं । अनगिनत लोगों ने बम बम भोले, जय महाकाल, हर हर महादेव के जयकारे लगाकर उनका उत्साह वर्धन किया और ना जाने कितने ऐसे लोग भी थे जिन्होंने उनके चरणों की धूल अपने माथे पर लगाई । हरिगढ़ से उनका उत्साहवर्धन करने आयीं संस्था की उपाध्यक्ष साक्षी सक्सैना और सदस्य दीपक सक्सैना ने भी दादरी से गुरुद्वारा बंगला साहिब दिल्ली तक उनके साथ पदयात्रा की । लाल कुआं चौराहा, गाजियाबाद पर पहुंचकर सभी ने हरिनाम संकीर्तन किया और संस्था के द्वारा चलाए जा रहे नारी तू महाकाली है, एक कदम अखंड भारत की ओर एवं मेरी संस्कृति मेरी पहचान अभियानों की विस्तृत जानकारी दी । समाज सुधारक अभिषेक सक्सैना सनातनी हरिगढ़ से दिल्ली के रास्ते में जागो तो एक बार हिन्दू जागो तो, भजन कर मस्त जवानी में, श्री राम जानकी, अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरं, भोले ओ भोले आदि भजनों के द्वारा राहगीरों को नाचने झूमने पर विवश करते दिखे साथ ही उन्होंने राहगीरों को विभिन्न कथाओं और कहानियों के माध्यम से एकजुट होने का संदेश भी दिया । सोमवार सायं 05 बजे यात्रा सम्पन्न करने के बाद सभी ने बस द्वारा हरिगढ़ हेतु प्रस्थान किया ।*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM