महाराजगंज में बोर्ड परीक्षा को लेकर निर्देश, नकल रोकने का विशेष प्रयास !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
09 जनवरी 2025 : यूपी बोर्ड ने इस बार इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए सख्त कदम उठाए है । प्रयोगात्मक परीक्षाओं में परीक्षकों की मनमानी को रोकने के लिए एक विशेष मोबाइल ऐप तैयार किया गया है । इस ऐप के जरिए परीक्षक परीक्षा केंद्र पर ही छात्रों के अंक दर्ज करेंगे और साथ ही छात्रों की सेल्फी अपलोड करनी होगी ।1-8 फरवरी के बीच होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं !
महाराजगंज में ये परीक्षाएं दो चरणों में 1-8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी ।इस बार परीक्षकों को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में रहकर ही ऐप के जरिए अंक दर्ज करने होंगे । साथ ही, एक दिन में केवल 80 छात्रों की परीक्षा ली जा सकेगी । यदि किसी विद्यालय में छात्रों की संख्या अधिक है, तो परीक्षक को वहां अधिक दिनों तक रुकना पड़ेगा ।ऐप के जरिए हर गतिविधि पर नजर !
परीक्षक ऐप पर अंक दर्ज करने के साथ छात्रों की सेल्फी भी अपलोड करेंगे । इससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रहे । यदि किसी भी प्रकार का दबाव या गड़बड़ी रहती है, तो परीक्षक ऐप पर ही शिकायत दर्ज कर सकेंगे । वहीं, यदि परीक्षक अनुचित लाभ लेने की कोशिश करते हैं, तो प्रधानाचार्य साक्ष्य के साथ शिकायत कर सकते हैं ।सीसीटीवी कैमरे और ऐप से होगी कड़ी निगरानी !
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि बोर्ड ने पहले ही सभी प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराने के निर्देश दिए हैं । इसके अलावा मोबाइल ऐप के जरिए अंक दर्ज करने और शिकायतों की सुविधा से परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना को खत्म करने का प्रयास किया गया है । मोबाइल ऐप पूरी तरह से बनकर तैयार है और जल्द ही इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा । परीक्षकों को परीक्षा से पहले ऐप का लिंक और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा । यह कदम शिक्षा परिषद् की ओर से छात्रों के हित में लिया गया है, जिससे परीक्षा परिणाम अधिक विश्वसनीय और निष्पक्ष बन सके ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM