उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
20 जनवरी 2025 : महराजगंज जिला अस्पताल के विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (SNCU) में मरीजों को बड़ी सुविधा मिली है । अब यहां पर सभी 32 बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । पहले यह सुविधा केवल 2 बेड तक ही सीमित थी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत नवजात शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए SNCU वार्ड 30 मार्च 2016 को 12 बेड के साथ शुरू हुआ, यह वार्ड आज 32 बेड के साथ विस्तारित हो चुका है । मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए पी भार्गव के अनुसार, यहां जन्म के बाद सांस लेने की दिक्कत, पीलिया, कम वजन और समय से पहले जन्मे बच्चों का इलाज किया जाता है । विशेषज्ञों का कहना है कि नवजात शिशुओं में जन्म से 42 दिनों तक तापमान में बदलाव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी होती है । इसीलिए SNCU वार्ड को वातानुकूलित रखा जाता है, जिससे निश्चित तापमान में बच्चों का बेहतर इलाज संभव हो पाता है । वर्तमान में ठंड के मौसम में बच्चों में, कोल्ड डायरिया और निमोनिया के मामले बढ़े है । अस्पताल के ICU में 20 बच्चे और SNCU में 53 नवजात शिशु भर्ती हैं । 32 बेड वाले SNCU वार्ड में क्षमता से अधिक मरीज होने के बावजूद अब सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध होने से गंभीर मरीजों को बेहतर इलाज मेल सकेगा ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM