स्वयं जागरूक रहने व दूसरों को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित !
NCC कैंप के बच्चों को नैनीताल पुलिस ने पढ़ाया यातायात / साइबर अवेयरनेस का पाठ ! स्वयं जागरूक रहने व दूसरों को भी जागरूक करने के लिए किया प्रेरित !
उत्तराखण्ड : खास खबर 23 जुलाई 2024 : दिनांक 22-07-2024 को निरीक्षक यातायात श्री शिवराज सिंह बिष्ट कांस्टेबल गोविंद सिंह, कांस्टेबल शेर सिंह कंबोज व पुलिस टीम द्वारा आर्मी कैंप रानीबाग काठगोदाम में NCC के लगभग 300 कैडेटो को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा साईबर सैल के का0 पंकज साही व साईबर वलिंटर अजहर द्वारा जागरूक कार्यक्रम का आयोजन कर NCC कैडिटों एवं स्टॉफ को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई ।कार्यक्रम में सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु एवं नशे में / ओवर लोडिंग / ओवर स्पीड वाहन न चलाने / मोबाइल पर बात करते हुए वाहन न चलाने हेतु निर्देशित किया गया एवं हमेशा यातायात नियमों का पालन करने एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया ।● वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से घटित हो रहे साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए फोन कॉल पर किसी भी व्यक्ति को अपने बैंक खाता, एटीएम कार्ड, ओटीपी आदि की जानकारी न देने और किसी अंजान लिंक व क्यूआर कोड को स्कैन न करने के बारे में बताते हुए सुरक्षा के अन्य तरीके बताए बता कर जागरूक किया गया ।● इस दौरान महिलाओं / बाल अपराधो से सम्बन्धित अपराध, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, मानव तस्करी आदि के बारे में जागरूक किया गया ।● सभी को नजदीकी थाना / चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या / शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया ।नगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना*
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –