अगर ईमानदारी और लगन से कार्य किया जाए तो व्यक्ति को बुलंदियों को छूने में वक्त नहीं लगेगा – अंजू चौधरी
कलम के सिपाही का लिखा हुआ कभी जाया नहीं होता !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
03 फरवरी 2025 : स्थानीय जीडी टावर में आज मुख्य अतिथि माननीय अंजू चौधरी के कर कमल द्वारा हिंद भास्कर दैनिक समाचार पत्र के गोरखपुर के संस्करण का शुभारंभ तथा जॉर्नलिस्ट एंड ए एस डब्ल्यू एसोसिएशन का वैदिक मंत्रो के बीच संपन्न हुआ । इस अवसर पर गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने अध्यक्षता की । कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि अगर ईमानदारी और लगन से कार्य किया जाए तो व्यक्ति को बुलंदियों पर पहुंचने में समय नहीं लगेगा । पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए, जो भी समाचार संज्ञान में आए उसके तह में जाकर उसकी सच्चाई को पता करें तभी उसको प्रकाशित करें । मुख्य अतिथि ने आगे अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में समाज को महिला सशक्तिकरण पर कार्य करना चाहिए और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को प्रमुखता से उठाना चाहिए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में रत्नाकर सिंह ने कहा की आज की पत्रकारिता राजनीतिक नेताओं के चंगुल में फंसी हुई है । इसीलिए बार-बार पत्रकारिता को गोदी मीडिया का नाम दिया जाता है । जबकि पहले पत्रकारिता निष्पक्ष, निष्काम व निस्वार्थ हुआ करती थी और पत्रकार अपने लेखन से समाज को आईना दिखाने का काम करते थे । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री मोहम्मद फर्रुख जमाल ने कहा की पत्रकारों के कलम से लिखा हुआ कभी बर्बाद नहीं होता । वह समाज की आवाज होती है । वह सच्चाई होती है। आज नहीं तो कल सदन के पटल पर वह आवाज बनाकर के उभरती है । अंत में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री विष्णु प्रताप पांडे ने कहा की इस तरह का आयोजन से पत्रकारों को पत्रकारिता सीखने को मिलता है । इस अवसर पर श्री अजय गुप्त, कुमारी अपूर्व पांडे, श्री तनवीर आलम, श्री शादाब आलम, श्री मिनहाज सिद्दीकी, श्री दबीर आलम, श्री महेश श्रीवास्तव, श्री अमित कुमार, श्री आदर्श श्रीवास्तव, श्री विजय यादव, श्री एस डी सिंह, डॉ सुधीर श्रीवास्तव, श्री एस पी सिंह, श्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव, श्री कन्हैया, श्री प्रमोद श्रीवास्तव तथा शहर के गणमान्य पत्रकार एवं समाजसेवी उपस्थित थे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM