उत्तराखण्ड : SVT ऊधम सिंह नगर
18 फरवरी 2025 : दिनांक 15-02-2025 को डायल 112 से समय लगभग 19.30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि सत्यम पैलेस के पास 02 पक्षों में आपस में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो रही है तथा दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग की गयी है, जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं । उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर गये तो तब तक सभी घायल सरकारी अस्पताल काशीपुर चले गये थे । फायरिंग की उक्त घटना को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने के दिशा निर्देश दिये गये । थानाध्यक्ष आईटीआई श्री कुन्दन सिंह रौतेला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के अनावरण हेतु तत्काल सरकारी अस्पताल काशीपुर जाकर घायलों से पूछताछ की गयी तथा उनका उपचार कराया गया व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ की गयी । पूछताछ पर पाया कि प्रथम पक्ष के अभिषेक कुमार वर्धन जो वर्तमान में वार्ड नं0 9 खड़कपुर देवीपुरा के पार्षद हैं, का वार्ड नं0 10 खड़कपुर देवीपुरा के निवासी (1) रूपकिशोर पुत्र स्व0 जयराम सिंह व (2) राजेन्द्र कश्यप पुत्र दौलत सिंह के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी । दोनों पक्षों के बीच द्वारा उक्त रंजिश लेकर दिनांक 15-02-2025 को दिन में फोन पर गाली गलौच हुई थी । दिनांक घटना को सायं लगभग 19.00 बजे प्रथम पक्ष के अभिषेक वर्धन उपरोक्त अपने समर्थकों के साथ द्वितीय पक्ष के रूप किशोर उपरोक्त के घर पर गया । जहाँ पर दोनो पक्षों में पुनः मारपीट, गाली गलौच हुई । इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये । जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आ गयी । दिनांक 16-02-2025 को दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध क्रमशः एफआईआर नं0 47/25 धारा 3 (5) / 109 (1) / 115 (2) / 191 (2) / 191 (3) / 333 / 352 / 351 (3) बीएनएस बनाम अभिषेक कुमार वर्धन आदि व एफआईआर नं0 48 / 25 धारा 109 (1), 115, 352, 351 (3), 3 (5) बीएनएस बनाम रूप किशोर आदि पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना आज दिनांक 17-02-2025 को FIR नं0 47/25 में नामजद अभियुक्त अभिषेक कुमार वर्धन तथा एफआईआर नं0 48/25 से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त (1) रूपकिशोर व (2) राजेन्द्र कश्यप को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रूप किशोर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाईसैंसी पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये । अभियुक्तगण को मा0न्यायालय काशीपुर के समक्ष पेश किया गया । जिन्हे मा0 न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में सब जेल हल्द्वानी भेजा गया है ।एफआईआर नं0 47/25 में गिरफ्तार अभियुक्त – 1-अभिषेक कुमार वर्धन पुत्र सतपाल सिंह नि0 वार्ड न0 09 खडकपुर देवीपुरा थाना आई0टी0आई0 जनपद ऊधम सिंह नगर उम्र 35 वर्ष
एफआईआर नं0 48/25 में गिरफ्तार अभियुक्त –
1- रूपकिशोर पुत्र स्व0 जयराम सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 48 वर्ष 2- राजेन्द्र कश्यप पुत्र दौलत सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर उम्र 40 वर्षबरामदगी का विवरण –
घटना में प्रयुक्त लाईसैंसी पिस्टल .32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूसपुलिस टीम का विवरण –
1- एसआई दीवान सिंह बिष्ट 2- एसआई जीवन सिंह चुफाल 3- एसआई प्रकाश सिंह बिष्ट 4- कानि0 909 नीरज शुक्ला 5- कानि0 415 गणेश प्रसाद 6- कानि0 142 दिनेश चन्द्र*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
