उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
17 मार्च 2025 : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को महाराजगंज पहुंची, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया । पुलिस लाइन परिसर में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद वह मुख्य सड़क होते हुए, जिला मुख्यालय स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचीं । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई । इस दौरान राज्यपाल ने आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने के लिए प्री-स्कूल किट वितरित की । उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, भूमि पट्टा, आंगनवाड़ी किट और पोषण पोटली भी वितरित किए । इनमें 10 आंगनवाड़ी केंद्रों को किट और 10 कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र दिए । 70 बर्ष से अधिक आयु के 5 लोगों को आयुष्मान कार्ड और 5 टीबी मरीजों को पोषण पोटली मिली । प्रधानमंत्री योजना के तहत 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए । किसान सम्मान निधि के 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिले । 5 किसानों को कृषि यंत्र और बीज दिए गए । ODOP योजना के 5 किसानों को सहायता और मिशन शक्ति के 5 लाभार्थियों को किट वितरित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुनय झा, जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया और पुलिस अधीक्षक भी कार्यक्रम में मौजूद रहें ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
