उत्तर प्रदेश : SVT वाराणसी
20 अप्रैल 2025 : “राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण सरंक्षण संगठन” की मासिक बैठक वाराणसी जनपद में संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार दीपक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में संगठन के वाराणसी मण्डल में विस्तार तथा संगठन “यूथ विंग” के पूरे भारत में विस्तार किये जाने की सम्भावनाओ पर विचार विमर्श किया गया । बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार दीपक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संगठन बहुत प्रभावी ढंग से जनसमस्याओ के निस्तारण में कार्य कर रहा है, जिस कारण पीड़ित को सस्ता, सुलभ न्याय प्राप्त हो रहा है । बैठक में जन शिकायत लेकर आए (1) श्री अजय रावत (2) श्रीमती वंदना वर्मा (3) श्री रजऊ की शिकायतों – समस्या को मण्डल अध्यक्ष पूर्णमय सोनी ने सुना और आवश्यक कार्यवाही कराए जाने का आश्वासन दिया । बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सलाहकार दीपक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूथ विंग का सदस्यता शुल्क 850 रूपये संगठन को जमा करके पदाधिकारी – सदस्य बना जा सकता है । बैठक में इस विषय पर काफी जोर दिया गया कि संगठन का प्रचार – प्रसार जनता के मध्य किया जाए । संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम 23 मई 2025 को भी भव्य तरीके से मनाए जाने पर बैठक में चर्चा की गई । संगठन के प्रधान कार्यालय की तरफ से श्री नीरज माथुर जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बैठक में भाग लिया । बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार श्री दीपक कुमार श्रीवास्तव जी, मंडल अध्यक्षा – वाराणसी सुश्री पूर्णमय सोनी जी, मंडल अध्यक्ष (व्यापार प्रकोष्ठ) – वाराणसी श्री विजय कुमार जायसवाल जी, जिला संगठन सचिव – वाराणसी श्री विवेक कुमार जी, श्री आलोक रंजन जी, श्री राकेश रंजन जी, श्री श्याम सुन्दर जी उपस्थित रहे ।*”राष्ट्रीय सूचनाधिकार, मानवाधिकार एवं पर्यावरण संरक्षण संगठन”* से जुड़े रहने के लिए आप संगठन के सोशल मीडिया साइटो पर भी जा सकते है –
*Website* : https://nrtiindia.in &
Home
*Facebook Profile* : https://www.facebook.com/golden.crown.7146/
*Facebook Page* : https://www.facebook.com/NRTIINDIA
*Koo* : https://www.kooapp.com/profile/NRTIIndia
*Kutumb App* : https://kutumb.app/bhaarat-sanrakshan-party
*Tumblr* : https://www.tumblr.com/blog/view/nrtiindia
*Instagram* : https://www.instagram.com/nrtiindia/
*Twitter* :
Tweets by Nrtiindia*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
