उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
16 फरवरी 2025 : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले की बरसी पर महराजगंज जनपद के नौतनवां में शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । पूर्व सैनिक सेवा समिति के सदस्यों ने कस्बा के छपवा तिराहे पर पूरन बहादुर थापा और महेंद्र नगर वार्ड स्थित प्रदीप थापा की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए । भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्य और भूतपूर्व सैनिक मनोज कुमार राणा ने 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि इस कायराना हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हुए थे । उन्होंने बताया कि इस घटना ने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व को झकझोर दिया था । भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों के ठिकानों में घुसकर सैकड़ों आतंकवादियों को मार गिराया था । इस दौरान कैप्टन हरि बहादुर गुरुंग, रंजीत सिंह, विनोद उपाध्याय, विजय शाह, केश बहादुर गुरुंग, राज बहादुर गुरुंग, मिट्ठू थापा, विजय थापा और सागर गुरुंग सहित अन्य पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे । सभी ने एक स्वर में कहा कि वीर जवानों की शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
