DM ने स्टालों में उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद को प्रदर्शित करने का दिया निर्देश !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज 03 सितम्बर 2024 : महाराजगंज में DM अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पर्यटन और संस्कृति परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई । बैठक में महराजगंज महोत्सव के आवेदन के संदर्भ में स्थल निर्धारण, विभिन्न कार्यक्रमों के निर्धारण,शिल्पग्राम, विभिगीय स्टाल, स्थानीय कलाकारों के चयन सहित,सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई । DM ने सुरक्षा मानकों का कड़ाई से अनुपालन करवाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा की विद्युत, अग्नि सुरक्षा, पंडाल, मंच आदि के संबंध में, संबंधित विभाग निर्धारित मानकों के अनुसार जांच के उपरांत ही अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी करे ।उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, जलापूर्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया । DM ने स्टालों में उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों को प्रदर्शित करने का निर्देश दिया । साथ ही विभागीय स्टॉल हेतु भी संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों को भी महोहित्सव में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया । DM ने निर्देशित किया की सभी विभाग महोत्सव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दे । सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया । बैठक में DM के साथ SP सोमींद्र मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर DM डॉ. पंकज कुमार वर्मा, जिला विकास अधिकारी करुणाकर अदीब, डीसी एनआरएलएम बी बी सिंह, पी डी रामदरश चौधरी, एसडीएम सदर रमेश कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM