उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
01 अक्टूबर 2024 : आज मंगलवार को नौतनवां तहसील परिसर से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पशुपालन विभाग के जागरूकता एवं प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर नंद प्रकाश मौर्य एसडीएम नौतनवा, ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और चेयरमैन नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी मौजूद थे । अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालकों को जागरूक करना और संचारी रोगों की रोकथाम करना है । कार्यक्रम की शुरुआत में पशुपालन विभाग के डॉक्टर और उनकी टीम ने ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया और चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी का बुके भेंट कर स्वागत किया। पशु चिकित्सक ने बताया कि नौतनवा ब्लॉक के 15 गांव चिन्हित किए गए हैं, जहां सूअर पालन किया जा रहा है, जो इंस्प्राइटिस जैसी गंभीर बीमारियों का संवाहक हो सकता है । इन गांवों में जाकर पशुपालकों को जागरूक किया जाएगा कि उनके पालन से उत्पन्न बीमारियों से कैसे बचा जा सकता है । इस मौके पर चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी ने कहा कि मस्तिष्क ज्वर जैसी घातक बीमारियों की रोकथाम के लिए यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने नौतनवा नगर के नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग करें, जिससे बीमारियों से बचाव हो सके । इस कार्यक्रम में नगर के सभासद अनिल मद्धेशिया, पप्पू जायसवाल, राहुल दुबे, राहुल गौड़ समेत कई अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM