उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
01 अक्टूबर 2024 : 30 सितम्बर पीपीगंज थाना परिसर में सोमवार को शाम पांच बजे दशहरा और दुर्गा पूजा पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी कैम्पियरगंज रोहित मौर्या की अध्यक्षता में संपन्न हुई । इस मौके पर उप जिलाधिकारी कैम्पियरगंज रोहित मौर्या ने उपस्थित लोगों से कहा कि दुर्गा मूर्ति का स्थापना बिना अनुमति के स्थापित न करें तथा दुर्गा पांडाल में तेज़ ध्वनि के साउंड सिस्टम न लगायें जिससे किसी को दिक्कत हो वहीं शान्ति पूर्वक दुर्गा प्रतिमा स्थापित करें । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज गौरव त्रिपाठी ने दुर्गा पूजा पांडाल कमेटी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर कोई अवांक्षित तत्व दुर्गा पांडालों में आयें तों तुरंत पुलिस को सूचित करें । जिससे अवांक्षित तत्वों से निपटा जा सके और सभी की सुरक्षा और रक्षा का दायित्व है । इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मन विश्वकर्मा ने कहा कि हम सभी लोग दुर्गा मूर्ति के लिए स्थापित पांडालों में शांति और सौहार्द पूर्वक दुर्गा पूजा करें । इस मौके पर प्रमुख रूप से अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा, एसडीओ विधुत विभाग अमित आनंद, अवर अभियंता निकेतन गुप्ता, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, एस एस आई शेर बहादुर यादव, चौकी प्रभारी पीपीगंज नितिन श्रीवास्तव, चौकी प्रभारी जंगल कौड़िया प्रवीण कुमार सिंह, विमल जयसवाल, पीएन श्रीवास्तव, सभासद जयहिंद यादव, सभासद शिब्बन लाल, राघवेन्द्र सिंह मंटू, सभासद आनंद भारती, शनि जयसवाल, कमाल जावेद समेत सैकड़ों की संख्या में दुर्गा मूर्ति पंडालों के अध्यक्ष और समिति के लोग उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM