उत्तर प्रदेश : बलिया
28 सितम्बर 2024 : थाना भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा लूट से सम्बन्धित 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से लूट का कुल 7500/- रू0 व 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल, 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद । SP बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व ASP (उत्तरी), बलिया के सफल पर्यवेक्षण व CO रसड़ा के कुशल मार्गदर्शन में थाना भीमपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता । उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.09.2024 को थानाध्यक्ष भीमपुरा श्री मदन पटेल मय हमराह उ0नि0 वरुण कुमार राकेश, उ0नि0 मुकेश कुमार, कां0 रमाकान्त, हे0कां0 बृजेश सिंह, कां0 मधुकर उपाध्याय व चालक हे0कां0 विकास सिंह मय सरकारी जीप UP60 G0229 के देखभाल क्षेत्र पेण्डिग विवेचना मु0अ0सं0 153/24 धारा 309(4) BNS से सम्बन्धित माल व मुल्जिमान के बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी में भीमपुरा चौराहे पर मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना दी गयी कि बाहरपुर (रतनपुरा-भीमपुरा मार्ग) में जो लूट हुई थी उससे सम्बन्धित दो अभियुक्त जो 35000/- रूपये की लूट किये थे उससे सम्बन्धित दो बदमाश दो मोटर साइकिल से बरौली नहर पुलिया पर खड़े हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं । यदि जल्दी करें तो पकड़े जा सकते हैं । मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर थाना भीमपुरा पुलिस टीम बरौली नहर पुलिया के पास आयी जहाँ पर दो व्यक्ति एक-एक मोटरसाइकिल पर बैठे थे आपस में बातचीत कर रहे थे कि एक बारगी दबिश देकर दोनों व्यक्तियों को मोटर साइकिल सहित मौके पर ही पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी लेते हुए नाम पता पूछा गया तो 1. राजेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम दरियापुर थाना उभांव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष बताये तथा पकड़ गये राजेश यादव उपरोक्त के कब्जे से लूट का रुपया 4250/- रूपये तथा राहुल सिंह उपरोक्त के कब्जे से लूट का 3250/- रूपया कुल दोनों के कब्जे से रूपया 7500/- तथा दो अदद चोरी की मो0सा0 व एक अदद नाजायज तमंचा .315 बोर व दो अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार परथाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 211/24 धारा 317 (2) / 317 (5) / 318 (4) / 336 (3) / 338 BNS व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार मा० न्यायालय रवाना किया गया । पंजीकृत अभियोग – 1. मु0अ0सं0 211/24 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5)/318(4)/336(3)/338 BNS व 3/25 आर्म्स थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. मु0अ0सं0 153/24 धारा 309(4),317(2) BNS थाना भीमपुरा जनपद बलिया गिरफ्तार अभियुक्त – 1. राजेश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव निवासी ग्राम दरियापुर थाना उभांव जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष 2. राहुल सिंह पुत्र स्व0 राकेश सिंह निवासी शाहपुर टिटिहा थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष बरामदगी – 1. लूट का रुपया 4250/- रूपये (बकब्जा अभियुक्त राजेश यादव) 2. 01 अदद नाजायज तमंचा .315 बोर(बकब्जा अभियुक्त राजेश यादव) 3. 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर(बकब्जा अभियुक्त राजेश यादव) 4. 01 अदद मोटरसाइकिल चोरी की (बकब्जा अभियुक्त राजेश यादव) 5. लूट का 3250/- रूपये (बकब्जा अभियुक्त राहुल सिंह) 6. 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल (बकब्जा अभियुक्त राहुल सिंह) अभियुक्त राहुल सिंह का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0 31/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. मु0अ0सं0 113/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना भीमपुरा जनपद बलिया 3. मु0अ0सं0 156/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया 4. मु0अ0सं0 240/22 धारा 379,411 भादवि थाना भीमपुरा जनपद बलिया 5. मु0अ0सं0 242/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया 6. मु0अ0सं0 554/22 धारा 411,413,414,420,467,468,471 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ 7. मु0अ0सं0 68/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया 8. मु0अ0सं0 107/22 धारा 379,411 भादवि थाना नगरा जनपद बलिया 9. मु0अ0सं0 118/24 धारा 115(2),191(2),351(2),352 बीएनएस थाना भीमपुरा जनपद बलिया 10. मु0अ0सं0 211/24 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5)/318(4)/336(3)/338 BNS व 3/25 आर्म्स थाना भीमपुरा जनपद बलिया 11. मु0अ0सं0 153/24 धारा 309(4),317(2) BNS थाना भीमपुरा जनपद बलिया अभियुक्त राजेश यादव का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0 165/22 धारा 323,504,506 भादवि थाना उभांव जनपद बलिया 2. मु0अ0स0 181/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया 3. मु0अ0सं0 148/22 धारा 363,366 भादवि थाना हलधरपुर जनपद मऊ 4. मु0अ0सं0 211/24 अन्तर्गत धारा 317(2)/317(5)/318(4)/336(3)/338 BNS व 3/25 आर्म्स थाना भीमपुरा जनपद बलिया 5. मु0अ0सं0 153/24 धारा 309(4), 317(2) BNS थाना भीमपुरा जनपद बलिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष भीमपुरा जनपद बलिया 2. उ0नि0 श्री वरुण कुमार राकेश थाना भीमपुरा जनपद बलिय 3. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना भीमपुरा जनपद बलिया 4. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया 5. का0 मधुकर उपाध्याय थाना भीमपुरा जनपद बलिया 6. का0 रमाकांत थाना भीमपुरा जनपद बलिया 7. चालक हे0का0 विकास सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM