उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
28 सितम्बर 2024 : 27 सितम्बर उ०प्र० पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर के गोरखपुर प्रथम आगमन पर पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, जनपद गोरखपुर के जिला कमेटी द्वारा पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया और पंचायती राज मंत्री से ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिल कर मंत्री ओमप्रकाश राजभर को एक ज्ञापन सौंपा और कहा कि विगत कई वर्षों से हम लोग अपनी लंबित माँगों से सरकार को अवगत कराया लेकिन अब तक सफाई कर्मचारियों के हित को लेकर कोई ठोस कदम सरकार की ओर से नहीं उठाया गया। संघ ने पंचायती मंत्री से विशेष अनुरोध किया है कि संघ के मांँग पत्र का अवलोकन कर निस्तारण करने की मांँग की और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द कर्मचारियों के समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा ।प्रमुख माँगे –
1. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता सूची बनायी जाये । 2 पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यस्त ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति की व्यवस्था की जाये । 3. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की विभागीय सेवा नियमावली बनायी जाये । 4. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का नाम पंचायत सेवक किया जाये । 5. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को ऑनलाईन उपस्थिति से मुक्त रखा जाये । 6. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की मृतक आश्रित नियमावली के अनुरूप सफाई कर्मचारियों के मृतक आश्रितों को योग्यतानुसार नियुक्ति किया जाये । 7. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के परस्पर स्थानान्तरण होने पर उनकी ज्येष्ठता सामान्य रखी जाये तथा स्थानान्तरण निति लागू न की जाये । 8. पंचायती राज विभाग के अधीन कार्यरत ग्रामीण दिव्यांग सफाई कर्मचारियों की दिव्यांग भत्ता पूर्वांचल के कई जिलों में नहीं दिया जा रहा है शासनादेशानुसार दिव्यांग भत्ता दिया जाये । 9. जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक की भर्ती की जाये । इस मौके पर विधायक धनघटा गणेश चौहान जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू नाथ गौड़, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM