स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत 125 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट देकर सम्मानित किया !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
03 अक्टूबर 2024 : हिण्डालको रेनुसागर ग्रामीण विकाश विभाग द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीणों क्षेत्रों में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम चरण में सुमंगलम भवन रेनुसागर में आयोजित अभिनन्दन कार्यक्रम में 125 सफाई मित्रों को स्वच्छता किट देकर उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सफाई मित्र के अभिनन्दन कर्यक्रम में अपने आपको पाकर गौरवांनित महसूस कर रहा हूं । “स्वच्छता’ ही स्वस्थ और शान्तिपूर्ण जीवन का मूल मंत्र है । साफ – सफाई एक अच्छी आदत है, स्वच्छ पर्यावरण और आदर्श जीवन शैली के लिये हर एक व्यक्ति को यह आदत बनानी चाहिये । उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मानसिकता का विकास होता है । इसके पूर्व ग्रामीण विकास विभाग के सहायक प्रबन्धक संजीव श्रीवास्तव ने आये अतिथियों का स्वागत किया । तत्पश्चात स्वच्छता पखवाड़े पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा “स्वछता ही सेवा” अभियान के तहत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई मित्रों के सराहनीय सहयोग स्वच्छता के प्रति लोगों जागरूक करते हुये ग्रामीण आँचल को स्वच्छ किया गया । उन्होंने ने बताया कि चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई, ड्राइंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता, पॉलीथिन को बंद करने के प्रति जागरूक किया गया तत्पश्चात कपड़े का थैला भी वितरण किया गया । इतना ही नही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया । कर्यक्रम के अंत मे “स्वच्छ्ता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छ वातावरण एवं स्वच्छता बनाने में सराहनीय सहयोग करने वाले सफाई मित्रों को मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों द्वारा स्वच्छता कीड़ देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रमीण विकाश विभाग के सहायक प्रबंधक संजीव श्रीवास्तव ने किया । इस अवसर पर हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह, ऑपरेशन हेड मनीष जैन, कर्नल जयदीप मिश्रा, समीर आनन्द, अनिल झा, मान्यता प्राप्त श्रम संगठन के पदाधिकारी विजय झा सहित राजनाथ यादव उपस्थित रहे । धन्यवाद ज्ञापित हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह ने की ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
