उत्तर प्रदेश : शाहजहाँपुर
16 अक्टूबर 2024 : मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह सिनसिनवार के निर्देश पर परियोजना निर्देशक जिला ग्राम्य विकास अधिकारी श्री अवधेश राम की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन को लेकर विकासखण्ड ददरौल के ग्रामपंचायत भेदपुर में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया । परियोजना निदेशक ने भेदपुर के कृषक श्रीमती राधा गुप्ता के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10×10×10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लाॅट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई । इसके बाद उन्होंने धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 27.630 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई । परियोजना निदेशक ने क्षेत्र के भेदपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम से ली । परियोजना निदेशक द्वारा किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए व अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की भी अपील की । इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल अजय चौधरी, बीमा कंपनी तहसील समन्वयक मुसाद रजा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।जिला सहायक ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर पंकज सिंह की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM