उम्मीद है महाकुंभ की बैठक से कर्मचारियों को मिलेगा अमृत ! – राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
21 जनवरी 2025 : 20 जनवरी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन लोक निर्माण विभाग में हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष और परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ और संचालन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल ने किया । कार्यक्रम में बैठक के मुख्य अतिथि रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक होनी है, उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार प्रदेश के कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों के बल पर ही इस प्रकार के अभूतपूर्व महाकुंभ का आयोजन कर रही है जिसके लिए सफल आयोजन की चर्चा पूरे विश्व में है, इसलिए माननीय मुख्यमंत्री जी का भी धर्म है कि वह कर्मचारियों के भी हित का ख्याल रखें, हम माननीय मुख्यमंत्री जी से गुहार लगाते हैं कि वह कर्मचारियों की बहू प्रतीक्षित निम्नलिखित मांगों को पूरा करे – 1. बिजली विभाग के होने वाले निजीकरण को समाप्त किया जाए । 2. प्रदेश में एकीकृत पेंशन व्यवस्था की जगह पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए । 3. सभी निलंबित भत्तों को बहाल किया जाए । 4. केंद्र के भाँति आठवीं वेतन आयोग का गठन किया जाए । 5. सभी विभागों की वेतन विसंगतियों को समाप्त किया जाए । 6. सभी विभागों में रिक्त पड़े स्थान पर नियमित भर्ती की जाए । 7. संविदा/आउटसोर्सिंग भर्ती व्यवस्था समाप्त की जाए । 8. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की सेवा नियमावली बनाकर उनका वेतन सीधे उनके खाते में भुगतान किया जाए । 9. दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस चिकित्सा कार्ड में ओपीडी व्यवस्था को भी शामिल किया जाए । 10. सभी मान्यता प्राप्त सेवा संघ के पदाधिकारी एवं पेंशनरों को एसी बस में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाए । सरकार से मांग करने वालों में रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, इंजीनियर राम समुझ, राजेश सिंह, अशोक पांडे, पंडित श्याम नारायण शुक्ला, अनूप कुमार, इजहार अली, यशवीर श्रीवास्तव, फुलाई पासवान, कनिष्क गुप्ता, राजेश तिवारी, अशोक शर्मा, राजेश कुमार मिश्रा, संतराम सावरियां, वरूण बैरागी सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM