उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
12 फरवरी 2025 : माघी पूर्णिमा पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला रविदास महासभा गोरखपुर के तत्वाधान में बुधवार को परम पूजनीय संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 648 वां जन्मोत्सव का वार्षिक जयंती समारोह भव्य रूप से मनाया गया । मुख्य समारोह अलवापुर स्थित प्राचीन रविदास मंदिर प्रांगण में सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक गुरु रविदास जी का पूजन अर्चन एवं प्रसाद वितरण किया गया । 2:00 बजे से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष विद्याधर एवं शोभा यात्रा का संचालन महामंत्री दयानंद भारती ने किया इस अवसर पर महानगर के विभिन्न मोहल्लों से पूज्य संत शिरोमणि गुरु रविदास जी, बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अंबेडकर एवं भगवान बुद्ध, समाज व देश प्रेम भक्ति से संबंधित आकर्षक झांकियां निकाली गई तथा विशाल शोभा यात्रा अलवापुर रविदास मंदिर के प्रांगण से निकलकर महानगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी। संत रविदास जी की शोभायात्रा को देखने के लिए सड़कों के दोनों तरफ महिलाएं, बच्चे, नौजवान एवं बुजुर्ग भारी संख्या में मौजूद रहे । शोभा यात्रा को देखने के लिए सड़कों पर जन सैलाब उमड़ पड़ा तथा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर स्वागत एवं नमन किया गया शोभा यात्रा में संस्था संरक्षक बेनी प्रसाद, बालकरण सोमई प्रसाद, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार भारती, संत राज भारती, कोषाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद, व्यवस्थापक पूर्णमासी, मीडिया प्रभारी राजकुमार, सहायक मंत्री राजकुमार भारती, दयानंद उर्फ दयालु, संगठन मंत्री बृजमोहन भारती, शैलेंद्र कुमार सूचना प्रचार मंत्री बुद्ध प्रिय गौतम, विजय कुमार गौतम, आय व्यय निरीक्षक भोलानाथ, विधि सलाहकार राजेंद्र कुमार एडवोकेट, कार्यालय सचिव पुष्कर एवं सदस्य भरत प्रसाद, हरि प्रसाद, सुरेश प्रसाद, अमित कुमार, तीजू प्रसाद, बलराम, राजमन, गोपाल प्रसाद, विष्णु कांत, अशोक कुमार, सुरेश कुमार, सूरज कुमार भारती, विरेन्द्र, राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट, देवेन्द्र मणि, पंकज कुमार, इन्द्रेश कुमार, सुरेश कुमार भारती एवं भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में सामिल रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
