घर घर जाकर लोगों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की खुराक !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज 17 अगस्त 2024 : महाराजगंज जनपद में CMO के दिशा निर्देशन पर फाइलेरिया अभियान की शुरुआत जिले के सभी ब्लॉकों में की गई । फाइलेरिया मच्छर जनित एक घातक बीमारी है, जो मच्छर के काटने से फैलता है । जिसका कोई इलाज नहीं है । इस बीमारी के कारण व्यक्ति का पैर हाथीपांव जैसा हो जाता है । इसकी रोकथाम के लिए सरकार के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आशा बहुओं के माध्यम से घर घर निःशुल्क दवाएं खिलाने का दस दिवसीय अभियान चलाया जाता है । इस बारे में बृजमनगंज ब्लॉक के बीसीपीएम विनोद कुमार ने बताया की फाइलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा बहुओं के माध्यम से हार घर पर जाकर परिवार के 0 से 1 वर्ष के बच्चों को छोड़कर सभी लोगों अल्बेंडाजोल एवं आइवरमेक्टिन की खुराक खिलाना है । गोली का सेवन खाने के बाद पानी के साथ करे । खाली पेट गोली न खाएं । गर्भवती महिलाएं एवं बीमार व्यक्ति को यह दवा न खिलाएं । इस दौरान चिकित्साधिकारी सुशील कुमार गुप्ता, स्वास्थ्य कर्मचारी अनवर हुसैन, देवेंद्र कुमार, गणेश सिंह, संतोष कुमार, एएनएम शोभा देवी, आशा बहुएं रानी देवी, अनिता, सुमन, राजेश्वरी, अंजू गुप्ता एवम अन्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया । ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM