कबाड़ बीनने के बहाने कॉलोनियों में करते थे रेकी कर करते थे हाथ साफ !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
03 अक्टूबर 2024 : गोरखनाथ थाने की पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है साथ ही चोरी का सारा सामान भी पुलिस ने बरामद कर लिया है SSP डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश और SP सिटी अभिनव त्यागी के पर्वेक्षण और CO गोरखनाथ रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में गोरखनाथ पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तरह से सतर्क है । गोरखनाथ थाना क्षेत्र केशवपुरम कॉलोनी थाना गोरखनाथ निवासी अजय कुमार शाही ने गोरखनाथ थाने पर सूचना दिया कि उनके भाई के घर पर पर अज्ञात चोरों के द्वारा आभूषण और नगदी चोरी कर लिया गया है । थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय ने तत्काल चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया और चोरों की तलाश के लिए तेजतर्रार सब इंस्पेक्टर और रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह को चोरों को पकड़ने की जिम्मेदारी सौंपी थाना प्रभारी के आदेश पर चौकी प्रभारी रामनगर दुर्गेश सिंह ने सीसीटीवी की मदद मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर महज 8 दिनों में चोरों तक पहुँच गए और चोरों को पकड़ कर चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया । गोरखनाथ पुलिस ने चोरों से जब पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि सभी मिलकर कबाड़ बीनने के बहाने कॉलोनियों में घुमा करते है और जिन घरों में ताला बंद रहता है उसकी रेकी करते है फिर मौका पाकर हाथ साफ कर देते हैं । पकड़ा गया पहला चोर रवि गौड़ पुत्र राजु गौड़ निवासी 10 नंबर बोरिंग थाना गोरखनाथ दूसरा चोर मोनू निषाद पुत्र लाल जी निषाद निवासी हड़हवा फाटक एल्युमिनियम फैक्ट्री के पास पेट्रोल पंप वाली गली में थाना शाहपुर और तीसरा चोर अनिल वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा निवासी मासूम बाबा का मजार निकट सेक्रेडहेड स्कूल जंगल माता दी पादरी बाजार थाना शाहपुर को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चोरों के पास से गोरखनाथ पुलिस ने चोरी का एक सोने का पैन्डेड सेट दो सोने की अंगूठी एक सोने की बाली सोने की चेन सोने का टप्स आदि सामान बरामद किया है बरामद सामानों की कीमत 5 लाख से अधिक है । इस बड़ी कामयाबी में थाना प्रभारी गोरखनाथ शशिभूषण राय का नेतृत्व और रामनगर चौकी प्रभारी दुर्गेश सिंह की कड़ी मेहनत की वजह से चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल हुई है । गोरखनाथ थाने के अपराध निरीक्षक उमेश कुमार सिंह और धर्मशाला चौकी प्रभारी अमरेश कुमार सिंह ने भी अपना सहयोग दिया है पिछले आठ दिनों तक अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह, कॉन्स्टेबल राजेश यादव, कॉन्स्टेबल आशीष मौर्य और कॉन्स्टेबल दीपक सिंह का भी कठिन परिश्रम इन चोरों को पकड़ने में रहा है । फिलहाल गोरखनाथ पुलिस ने तीनों शातिर चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM